भगत सिंह के दिल में भगवान के लिए क्या जगह थी? जानकर बदल जाएगी आपकी सोच

Zee News Desk
Aug 13, 2024

भगत सिंह एक वीर थे, जिन्होंने भारत को अंग्रेजों से आजाद कराने की पूरी कोशिश की थी.

भगवान पर क्या सोच थी?

भगत सिंह भगवान को नहीं मानते थे यानी वो नास्तिक थे.

क्यों नहीं मानते थे भगवान को?

भगत सिंह कहते थे कि लोग डर की वजह से भगवान को मानते हैं।.उन्हें लगता है कि अगर वो भगवान को नहीं मानेंगे तो उन्हें सजा मिलेगी

भगवान हैं ही नहीं?

भगत सिंह कहते थे कि अगर सच में भगवान होते तो वो बुराई को रोकते. लेकिन दुनिया में बहुत बुराई है, इसलिए भगवान नहीं हैं

उम्मीद नहीं छोड़ी

भगत सिंह भगवान को नहीं मानते थे, लेकिन वो हमेशा अच्छा करने की कोशिश करते थे. वो कहते थे कि कामयाबी किस्मत पर भी निर्भर करती है, लेकिन कोशिश तो करनी ही चाहिए.

सोच को बदलने की बात

भगत सिंह कहते थे कि हमें अपनी पुरानी सोच पर सवाल उठाना चाहिए. अगर हम किसी बात को सोच-समझकर मानते हैं, तभी वो सही है.

क्या सीख सकते हैं हम?

भगत सिंह ने हमें सिखाया कि डर की वजह से भगवान पर विश्वास न करें. अपनी समझ का इस्तेमाल करें. हमेशा अच्छा करने की कोशिश करें.

उनकी लिखी किताब

भगत सिंह के विचारों के बारे में औरजानने के लिए आप उनकी किताब “मैं नास्तिक क्यों हूं?” पढ़ सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story