House Lizard Terror: क्या आप भी किचन में छिपकलियों के आतंक से हैं परेशान? तो आजमाएं ये घरेलू नुस्खा
Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Jun 13, 2024
Summer
गर्मी का मौसम आते ही घर में छिपकलियों का आतंक काफी बढ़ जाता है खासकर किचन में.
Children/Old People
बच्चे हों या बूढ़े हर किसी को छिपकली से डर लगता है, लेकिन उन्हें घर से बाहर निकालना इतना आसान नहीं होता.
Home Kitchen
अगर आपके घर और किचन में भी इनका आतंक मचा रहता है जिससे आपको परेशानी हो रही है तो आजमाएं ये तरीका.
Make Food Poisonous
छिपकली के किचन में होने से ये डर हमेशा बना रहता है कि कहीं ये किसी खाने के बर्तन में न गिर जाएं, या फिर किसी खाने के आइटम में मुंह डालकर जहरीला न बना दें.
Homemade Remedies
इसलिए इस परेशानी से निजात पाने के लिए आप इस घरेलू नुस्खे का इस्तेमाल करें, इससे आपके घर में छिपकली के आतंक पर रोक लग जाएगी.
Onion and Garlic
छिपकली के आतंक को रोकने के लिए आप एक प्याज और पांच लहसुन की कलियां लें.
Grind finely
प्याज को मोटा-मोटा काट लें और लहसुन के साथ बारीक पीस लें.
Keep in Bowl
दोनों को पीसने के बाद आप इसे एक कटोरे में रखें और फिर इसमें एक चम्मच बेकिंग सोडा, थोड़ा काली मिर्च का पाउडर और 1 चम्मच नींबू का रस मिला लें.
1-2 Cup Water
सभी चीजों को मिलाने के बाद कटोरे में एक से दो कप पानी मिलाएं और फिर छान लें.
Sprinkle in Entire Home
इसके बाद छाने हुए पानी को आप किसी भी खाली स्प्रे बोतल में भरें और घर के सभी कोने से लेकर किचन में छिड़क दें. यकीनन इस घरेलू नुस्खे से आपके घर में छिपकलियों का आतंक काफी हद तक कम हो जाएगा.