सोते समय पक्षी पेड़ से क्यों नहीं गिरते?

Zee News Desk
Jun 21, 2023

क्या आपने कभी ऐसा सोचा है कि आखिर इसका क्या कारण है.

जब पक्षी पेड़ों पर सोते हैं, तो वे गिरते नहीं हैं. यहां तक कि वे डाल पर बैठे-बैठे सो जाते हैं.

पक्षी जब भी सोते हैं तो उनकी एक आंख खुली रहती है, ऐसे में उनका दिमाग एक्टिव रहता है.

वे अपने दिमाग को इस तरह से कंट्रोल कर लेते हैं कि सोने के वक्त उनके दिमाग का कोई एक भाग यानी एक्टिव रहता है.

अगर पक्षियों का लेफ्ट हेमिस्फियर एक्टिव है तो दाईं आंख खुलती है और बाईं आंख तब खुलती है जब उनका हेमिस्फियर एक्टिव रहता है.

उनके पैरों की बनावट की वजह से वे टहनियों को जकड़ लेते हैं. वो तब तक नहीं छोड़ते जब तक पक्षी के पैर फिर से सीधे ना हो जाएं.

सोते समय उनका पंजा एक तरह का लॉक का काम करता है. पक्षियों के लिए गहरी नींद में जाने का समय केवल 10 सेकंड तक का होता है.

VIEW ALL

Read Next Story