भारत के इस इकलौते राज्य को नहीं फतह कर पाए थे अंग्रेज
Shwetank Ratnamber
Sep 09, 2023
कैसे छूट गया ये राज्य?
अंग्रेजों ने अपनी कुशल रणनीति से भारत में पूर्व से पश्चिम और उत्तर से दक्षिण तक लंबे समय तक राज किया, लेकिन फिर भी अंग्रेज इस राज्य को अपना गुलाम नहीं बना पाए थे.
क्या आपको पता है नाम
क्या आपको उस राज्य का नाम पता है, जहां अंग्रेज अपना यूनियन जैक नहीं लहरा पाए थे.
यहां जानिए जवाब
भारत के इस राज्य का नाम गोवा है. गोवा पर कभी अंग्रेज अपनी हुकूमत नहीं थोप सके थे.
यहां चलता था इस देश का सिक्का
दरअसल यहां पुर्तगालियों का राज था.
450 साल एकतरफा शासन
गोवा में पुर्तगालियों ने करीब 450 साल तक राज किया.
आजादी के बाद भी रहा गुलाम
भारत का ये राज 1947 में आजादी मिलने के बाद भी गुलाम रहा था.
1961 में मिली आजादी
गोवा को पुर्तगालियों के कब्जे से 1961 में आजादी मिली.
तारीख याद कर लीजिए
19 दिसंबर 1961 को भारत में शामिल हुआ गोवा. इसी तारीख को गोवा, भारतीय प्रशासन के अधीन सौंपा गया था.
यूरोपियन कल्चर का असर
सदियों तक पुर्तगालियों का राज होने की वजह से यहां आज भी यूरोपियन संस्कृति का प्रभाव है. उम्मीद है कि आपको हमारी ये क्विज पसंद आई होगी.