भारत में मंडरा रहा इस खतरनाक वायरस का खतरा, बच्चों को बनाता है अपना निशाना

Zee News Desk
Jul 16, 2024

नया वायरस

गुजरात में एक नया वायरस तेजी से फैल रहा है जिसकी पुष्टि राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने की है.

चांदीपुरा वायरस

इस नए वायरस का नाम चांदीपुरा है जिसकी वजह से अब तक 6 बच्चों की मौत हो गई है. ऐसे में ये जानना जरूरी हो जाता है कि इस वायरस से कैसे बचा जा सकता है.

क्या कहती हैं डॉ. श्रेया दुबे?

डॉ. श्रेया दुबे बताती हैं कि ये वायरस सबसे पहले 1965 में महाराष्ट्र के चांदीपुरा गांव में फैला था. ऋषिकेश पटेल मच्छरों, टिक्कों और सैंड फ्लाई से फैलता है.

अचानक आता है बुखार

डॉ. दुबे बताती हैं कि इसमें बुखार अचानक ही आता है और जैसे-जैसे हालात बिगड़ते हैं बेहोशी होने लगती है.

लक्षण

इसके कुछ मुख्य लक्षण हैं तेज बुखार, तेज सिरदर्द, उल्टी ऐंठन, बेहोशी और भ्रम होना.

रहें अलर्ट

डॉ. दुबे के अनुसार इस गंभीर वायरस से अपने बच्चों को बचाने के लिए अलर्ट रहें और अपने बच्चों का खास ख्याल रखें.

बरतें सावधानी

बच्चों को मच्छरदानी में सुलाएं और मच्छर भगाने वाली चीजों का इस्तेमाल करें.

रखें साफ सफाई

अपने घर के आसपास गंदगी न इकट्ठा होने दें, इससे आपके बच्चे इस वायरस से बचे रहेंगे.

डॉक्टर के दिखाएं

अगर बताए गए लक्षणों में से कोई भी लक्षण दिखे तो तुरंत नजदीकी डॉक्टर को तुरंत दिखाएं

VIEW ALL

Read Next Story