स्ट्रीट फूड

हर शहर का अपना जायका और पहचान होती है, आज उन शहरों के नाम जानते हैं जिनका स्ट्रीट फूड कुछ ज्यादा ही फेमस है

Preeti Pal
Apr 13, 2023

पुचके

कलकत्ता शहर के पुचके काफी फेमस हैं, दिल्ली में इन्हें गोल गप्पा या पानी पुरी भी कहा जाता है

ढोकला

अहमदाबाद का गुजरानी स्नैक ढोकला बहुत फेमस है.

लखनवी कवाब

नवाबों के शहर लखनऊ का खाना दूर-दूर तक फेमस है, खासतौर पर लखनवी कवाब

पोहा

महाराष्ट्र के अलावा इंदौर में भी पोहा खूब खाया जाता है. वहां का पॉपुलर स्ट्रीट फूड है पोहा

लिट्टी चोखा

पटना शहर का लिट्टी चोखा इतना मशहूर है कि अब दिल्ली एनसीआर में भी लोग इसका लुत्फ उठाते हैं

पाव भाजी

मुंबई की पाव भाजी का स्वाद लोगों को खूब भाता है. वहां, जूहू बीच से लेकर हर चौराहे पर ये स्ट्रीट फूड मिलता है

कीमा समोसा

अगर आप हैदराबाद जाने की सोच रहे हैं तो वहां का कीमा समोसा खाए बिना वापस मत आइएगा

टिक्की

दिल्ली की आलू टिक्की किसी के भी मुंह में पानी ला सकती है. दही और चटनी के साथ ये टिक्की उंगलियां चाटने पर मजबूर कर देती है

प्याज की कचौरी

जयपुर की प्याज की कचौरी भी खूब फेमस है. वहां दूर-दूर से आने वाले टूरिस्ट इनका स्वाद चखते हैं

VIEW ALL

Read Next Story