अच्छी कमाई

सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर और व्लॉगर्स फेम के साथ-साथ बहुत अच्छी कमाई भी कर रहे हैं.

Preeti Pal
Apr 13, 2023

टॉप यूट्यूबर्स

आज हम आपको भारत के कुछ सबसे ज्यादा कमाई करने वाले YouTubers के नाम बताएंगे.

कैरीमिनाटी

कैरीमिनाटी के दो चैनल हैं. अप्रैल 2020 में, वो फोर्ब्स 30 अंडर 30 एशिया की सूची में कैरी शामिल थे. उनके पास कुल 26 करोड़ रुपये की संपत्ति है.

अमित भड़ाना

अमित भड़ाना ने 2012 में अपना YouTube चैनल शुरू किया था, उनके 24 मिलियन सब्सक्राइबर हैं. अमित की नेट वर्थ 44 करोड़ रुपये हैं.

भूवन बम

सला 2015 में भूवन बम ने अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया जिसपर 25 मिलियन सब्सक्राइबर हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी नेट वर्याथ 25 करोड़ रुपये से ज्यादा है.

आशीष चंचलानी

आशीष चंचलानी के YouTube चैनल पर 28.3 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी मंथली इनकम $115,000 से $180,000 के बीच है.

गौरव चौधरी

गौरव चौधरी के दो YouTube चैनल हैं. एक पर 22.1 और दूसरे पर 4.99 मिलियन सब्सक्राइबर हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी नेट वर्थ 45 मिलियन डॉलर है.

हर्ष बेनीवाल

हर्ष बेनीवाल के यूट्यूब चैनल पर 15.1 मिलियन सब्सक्राइबर हैं. उनकी कुल संपत्ति 16 करोड़ रुपये से ज्यादा है.

निशा मधुलिका

निशा मधुलिका YouTube पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली कंटेंट क्रिएटर्स में से एक हैं. उनके चैनल पर 13.2 मिलियन सब्सक्राइबर हैं.

एमीवे

ये एक रैपर हैं जिन्होंने यूट्यूब पर भी धूम मचा रखी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एमीवे की नेट वर्थ 2.5 मिलियन डॉलर है

VIEW ALL

Read Next Story