सेना पर इतना खर्च करते हैं ये देश, भारत है इस नंबर पर

Zee News Desk
Sep 21, 2023

अगर हम दुनिया के सबसे बड़े सैन्य संगठन की बात करें तो वह नॉर्थ अटलांटिक ट्रीटी ऑर्गेनाइजेशन (NATO) है.

NATO की स्थापना द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद 1949 में की गई थी. यह एक ऐसी सेना है जिसमें कई देश शामिल है.

आज हम बात करने जा रहे हैं कि कौन-सा देश अपनी सेना पर कितना खर्च करता है और भारत कौन-से स्थान पर है.

अमेरिका-

अमेरिका का स्थान सबसे पहले नंबर पर है, जो 71 लाख करोड़ रुपये खर्च करता है.

चीन-

इसके बाद चीन है जो 23 लाख करोड़ रुपये खर्च करता है.

रूस-

रूस का सैन्य बजट 7 लाख करोड़ रुपये का है.

सऊदी अरब-

सऊदी अरब का 6 लाख करोड़ रुपये है.

एनुअल रिपोर्ट के मुताबिक-

Stockholm International Peace Research Institute) की एनुअल रिपोर्ट के मुताबिक पूरे विश्व ने सालभर में डिफेंस और हथियारों पर 2.24 ट्रिलियन यानी कि 183 लाख करोड़ रुपये का खर्चा किया है.

भारत-

2022 में दुनिया का चौथा सबसे बड़ा सैन्य खर्च करने वाला देश भारत था. भारत सरकार ने सैना पर 81.4 बिलियन यानी 1अरब रुपये खर्च किए थे.

VIEW ALL

Read Next Story