मुगल इतिहास की सबसे महंगी शादी, जिसकी चकाचौंध की तारीफ करते नहीं थके लोग

Ritika
Sep 21, 2023

पुराना इतिहास

मुगल इतिहास काफी पुराना इतिहास है जिसे बारे में लोग काफी कुछ जान भी गए हैं.

मुगल इतिहास

मुगल इतिहास की एक शादी ऐसी भी थी जिसे मुगल इतिहास की सबसे महंगी शादी में गिना जाता है.

मुगल इतिहास में सबसे महंगी शादी

मुगल इतिहास में सबसे महंगी शादी केवल दारा शिकोह की ही हुई थी.

32 लाख रुपये

इस शादी में उस समय 32 लाख रुपये लगे थे जो इतिहास की सबसे महंगी शादी थी.

शाहजहाँ के सबसे लाडले बेटे

दारा शिकोह मुगल सम्राट शाहजहाँ के सबसे लाडले बेटे थे जिसकी शादी में शाहजहाँ ने कोई कमी नहीं की थी.

दारा शिकोह की शादी नादिरा बानो से हुई

दारा शिकोह की शादी नादिरा बानो से हुई थी नादिका का शादी का लहंगा भी उस जमाने का सबसे महंगा लहंगा था.

जहांआरा

दारा शिकोह की उस आलीशान शादी के लिए जहांआरा ने भी अपने खजाने से 16 लाखं रुपए दिए थे.

जहांआरा दारा की बड़ी बहन

जहांआरा दारा शिकोह की बड़ी बहन थी और वो अपने भाई को काफी मानती थी.

1 फरवरी 1633 में शादी

दारा शिकोह की ये आलीशान शादी 1 फरवरी 1633 में आलीशान तरीके से हुई थी.

VIEW ALL

Read Next Story