ब्लैक-फुटेड कैट

ये छोटे आकार की बिल्ली होती है जो ज्यादातर दक्षिणी अफ्रीका के बोत्स्वाना और नमीबिया में पाई जाती है

Preeti Pal
Apr 14, 2023

फेनेक फॉक्स

फेनेक सबसे लोमड़ी की सबसे छोटी प्रजाति है जिसके कान काफी बड़े आकार के होते हैं.

मीरकट

मीरकट्स प्यारे छोटे जीव हैं जो नेवले परिवार से हैं. ये दक्षिण अफ्रीका के में ज्यादा पाए जाते हैं.

ओटर

ये ऊदबिलाव लूट्रिनाई उपप्रजाति के मांसाहारी स्तनधारी हैं जो ज्यादातर मछलियों का शिकार करते हैं

लाल पांडा

लाल पांडा सिक्किम, असम एवं उत्तरी अरुणाचल प्रदेश के जंगलों में पाए जाते हैं. 2008 के बाद इसे लुप्तप्राय पशु की श्रेणी में रखा गया है.

क्वॉका

ये बिल्ली के साइज का होता है जो दक्षिणी ऑस्ट्रेलिया में पाया जाता है. इसके चेहरे की बनावट कुछ ऐसी है कि ये हमेशा मुस्कुराता हुआ नजर आता है.

हेडगेहॉग

ये एक कांटेदार चूहा है जो यूरोप, एशिया और अफ्रीका के भागों और न्यूजीलैंड में पाया जाता है

समोएड डॉग

समोएड डॉग मीडियम साइज के कुत्तें है जिसमें मोटे, सफेद, डबल-लेयर कोट होते हैं

पोलर बियर

पोलर बियर आर्कटिक महासागर और इसके आसपास के समुद्री भाग में पाए जाते हैं. इन्हें दुनिया के सबसे क्यूट जानवरों में रखा जाता है.

कोआला

कोआला ऑस्ट्रेलिया में पाया जाने वाला एक पेड़ों पर रहने वाला, शाकाहारी जानवर है जो दिखने में बेहद ही क्यूट है

VIEW ALL

Read Next Story