अब खतरनाक कुत्ता पालना होगा गैरकानूनी! केंद्र सरकार ने लगाया बैन

Shikhar Baranawal
Mar 13, 2024

कुत्तों के आतंक से परेशान थे लोग

पिछले कुछ सालों में कुत्तों के लोगों पर हमले से जुड़े कई मामले आए हैं. इन घटनाओं में कई मौतें भी हुई हैं.  

23 खतरनाक कुत्ते हुए बैन

इसको रोकने के लिए केंद्र सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए पिटबुल समेत 23 खतरनाक कुत्तों पर बैन लगा दिया है.

आयात, बिक्री और ब्रिडिंग पर रोक

अब इन कुत्तों की नस्लों के आयात, बिक्री और ब्रिडिंग(प्रजनन) पर को रोक लगा दिया है.

मानव जीवन के लिए खतरा

सरकार इन नस्लों को "मानव जीवन के लिए खतरा" मानती है.

हाईकोर्ट के आदेश

यह कदम दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश के बाद विशेषज्ञों और पशु कल्याण संस्थाओं के एक संयुक्त पैनल की रिपोर्ट के बाद उठाया गया है.

मानव जीवन के लिए खतरा हैं ये कुत्ते

इन प्रतिबंधित नस्लों में रोटविलर, पिटबुल, टेरियर, वुल्फ डॉग, रशियन शेफर्ड और मास्टिफ्स जैसे खतरनाक कुत्ते शामिल हैं. इन कुत्तों को मानव जीवन के लिए खतरनाक माना गया है.

मिश्रित और क्रॉस सभी नस्लें भी बैन

यह प्रतिबंध इन खतरनाक नस्लों के मिश्रित और क्रॉस सभी नस्लों पर लागू होगा.

दिल्ली हाई कोर्ट का था आदेश

दिल्ली हाई कोर्ट ने 6 दिसंबर 2023 को अपने आदेश निर्देश दिया था कि कि सरकार को इसपर फैसला लेना चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story