दिन तो छोड़ो, आखिर रात में भी क्यों पड़ रही इतनी गर्मी? कब मिलेगी राहत

Shwetank Ratnamber
Jun 16, 2024

दिल्ली की रातें गर्म क्यों हो रही हैं? ये GK का नहीं जिंदगी-मौत का सवाल है

बीते 10 दिनों में दिल्ली-NCR के मौसम में अजीबोगरीब ट्रेंड दिख रहा है. दिल्ली में बीते शनिवार यानी 15 जून को लगातार दूसरे दिन भी न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक 32.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यानी राजधानी में दिन तो छोड़िए रात के समय भी चैन नहीं मिल रहा है.

ऐसा क्यों हो रहा है?

रात में जब सूरज दुनिया के किसी और देश के ऊपर चमक रहा होता है तब भी दिल्ली की रातें पहले से अधिक गर्म हो रही हैं. यानी लोगों को रात में भी अधिक गर्मी महसूस हो रही है. साफ है कि लगातार यहां न्यूनतम तापमान अधिक रिकॉर्ड हो रहा है. इस बदलाव से आम लोग हैरान हैं.

मौसम विज्ञानी भी हैरान

शनिवार को न्यूनतम पारा 32.4 डिग्री सेल्सियस था जो बीते 6 साल में जून में दर्ज किया गया दूसरा सबसे अधिक न्यूनतम तापमान था. शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 33.3 डिग्री सेल्सियस था. जबकि 13 जून, 2018 को न्यूनतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं रविवार को न्यूनतम तापमान 32 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है.

दिन में लू रात में उमस

दिल्ली-NCR के लोगों को रात में भी गर्मी से राहत नहीं मिल रही है. दिन में 'हीटवेव' लोगों को परेशान कर रही है. वहीं रात सामान्य से अधिक गर्म हो रही है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान के बीच का अंतर अधिकांश शहरों में11-15 डिग्री दर्ज किया गया.

हे भगवान! रहम करो

राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को अधिकतम तापमान 44.6 डिगी सेल्सियस रहा जो सामान्य से छह डिग्री अधिक है. नॉर्थ इंडिया में बीते कुछ दिनों से 46.5 डिग्री सेल्सियस तापमान न्यू नॉर्मल हो गया है. ये गंभीर स्थिति है. कई राज्य लू की आगोश में हैं. और कई स्थानों पर अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस को पार कर रहा है.

भीषण गर्मी की चपेट में चल रही दिल्ली के दिन ही नहीं, रातें भी खासी गर्म होने लगी हैं. इसी क्रम में बीती कुछ रातें इस सीजन की सबसे गर्म रहीं. इस नए ट्रेंड से लोग हैरान हैं. आज भी ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है. दिल्ली में लू को लेकर अगले तीन दिन ‘ऑरेंज' अलर्ट है. यानी अभी भी संभल कर रहने की जरूरत है. मौसम विज्ञानी रातें गर्मी होने का अभी अध्यन कर रहे हैं.

72 घंटे बाद टेंपरेरी राहत

दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने की धीमी गति के कारण तत्काल गर्मी से राहत की कोई संभावना नहीं है. ऐसे में बहुत से लोग भगवान से सूरज का ताप कम करने और सावन से पहले झमाझम बारिश कराने की मिन्नते कर रहे हैं. 19 जून तक दिल्ली-NCR में लू चलेगी और रात का न्यूनतम तापमान भी सामान्य से अधिक रहेगा. 19 जून और 20 जून को बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिल सकेगी.

VIEW ALL

Read Next Story