7 साल की नौकरी, 41 लाख रुपये...अग्निवीर योजना में क्या बदलाव होंगे?

Rachit Kumar
Jun 16, 2024

इस बार के लोकसभा चुनाव में अग्निपथ स्कीम एक बड़ा मुद्दा रहा. कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में इसे खत्म करने की बात कही थी.

वहीं, NDA में शामिल JDU भी इसमें बदलाव की मांग कर चुका है. अब विपक्ष इसे संसद में उठाने की तैयारी में है.

ऐसे में अब दो साल बाद सरकार अग्निपथ योजना में कुछ बड़े बदलाव करने का एजेंडा बना रही है.

फिलहाल अग्निपथ योजना के तहत 25 प्रतिशत अग्निवीर चार साल की सेवा के बाद फौज में शामिल हो सकते हैं.

नए प्रस्ताव में इसे बढ़ाकर 50 प्रतिशत किया जा सकता है यानी 50 प्रतिशत अग्निवीर चार साल की सेवा के बाद परमानेंट हो सकते हैं.

इसके अलावा टेक्निकल सेवाओं में 75 प्रतिशत अग्निवीर परमानेंट हो सकते हैं.

नए प्रस्ताव में सेवा पूरी कर चुके 25 प्रतिशत अग्निवीरों को 7 साल के लिए वापस बुलाने पर चर्चा हो सकती है.

अग्निवीरों की ट्रेनिंग 24 हफ्ते की होती है, इसे 4 से 6 हफ्ते बढ़ाने पर भी विचार हो सकता है.

इसके अलावा सैनिक सम्मान स्कीम के तहत उनको 22 लाख रुपये की जगह 41 लाख रुपये दिए जाएंगे.

जबकि छुट्टी भी 30 दिन से बढ़ाकर 45 दिन की हो जाएगी. उनको 7 साल की नौकरी के बाद केंद्र की भर्तियों में 15 प्रतिशत की छूट मिलेगी. शहीद होने पर 50 की जगह 75 लाख रुपये दिए जाएंगे.

VIEW ALL

Read Next Story