गुजरात के करीब स्थित हैं ये खूबसूरत Hill Stations, पूरा ट्रिप रहेगा पैसा वसूल
Arti Azad
Sep 19, 2023
Hill stations Near Gujarat:
गुजरात के करीब बहुत से खूबसूरत हिल स्टेशन मौजूद हैं. जहां आप अपनी छुट्टियों का मजा ले सकते हैं.
छुट्टियों में गुजरात घूमने का मजा
यहां जानिए गुजरात के आसपास मौजूद इन ब्युटीफुल प्लेसेज के बारे में और घूमने जाने के लिए फटाफट बैग पैक कर लीजिए.
विल्सन पहाड़ी
यह हिल स्टेशन गुजरात के वलसाड जिले में स्थित है. हर-भरे जंगलों से घिरी ये जगह सूरत से केवल 125 किलोमीटर की दूरी पर बसा है.
नेचर लवर्स के लिए बेस्ट प्लेस
विल्सन पहाड़ी नेचर लवर्स के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है. यहां जाने पर आप बिरुमल शिव मंदिर, विल्सन हिल्स म्यूजियम, बिलपुडी ट्विन वाटर फॉल और जिला साइंस सेंटर जैसी जगहों पर जा सकते हैं.
सापुतारा
गुजरात के डांग जिले में स्थित यह टूरिस्ट प्लेस गर्मियों की छुट्टी का मजा दोगुना कर देता है.
डॉन हिल स्टेशन
गुजरात के डांग जिले में स्थित है डॉन हिल स्टेशन, जहां का सुखद मौसम, सर्द हवाएं और खूबसूरत नजारे आपको मंत्रमुग्ध कर देते हैं.
पावागढ़
सूरत से लगभग 200 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद पावागढ़ देशभर में मशहूर है. यहां माता रानी का मंदिर हैं. इसके साथ ही यहां पहाड़ियों से गिरने वाले झरनों की श्रृंखला देखते ही बनती है.
गिरनार के पहाड़
गिरनार एक बेहद सुंदर जगह है. गिरनार पहाड़ पर स्थित तीर्थ स्थल जैनियों और सनातन धर्म के लोगों के लिए खास महत्व रखता है.
महाबलेश्वर
महाबलेश्वर को आपको फिल्मों या तस्वीरों में देखा होगा. यह टूरिस्ट स्पॉट खूबसूरत झरनों और राजसी चोटियों के लिए फेमस है.