ध्वजारोहण और झंडा फहराने में अंतर जानते हैं? आज जान लीजिए

Zee News Desk
Aug 12, 2024

फ्लैग अनफर्लिंग(झंडा फहराना) और फ्लैग होस्टिंग(ध्वजारोहण) दोनों ही ध्वज प्रबंधन के विशेष तरीके हैं, लेकिन इनमें कुछ बड़े अंतर हैं.

फ्लैग होस्टिंग

फ्लैग होस्टिंग का मतलब है झंडे को पोल पर चढ़ाना. इसे आमतौर पर किसी विशेष अवसर पर किया जाता है

फ्लैग अनफर्लिंग

फ्लैग अनफर्लिंग का मतलब है झंडे को पूरी तरह से खोलना या लपेटना. ये आमतौर पर झंडा उतारते समय किया जाता है

फ्लैग होस्टिंग का तरीका

फ्लैग को पोल पर चढ़ाया जाता है और यह झंडा हवा में ऊँचा रहता है. ये पूरा प्रोसेस सम्मान और गर्व के प्रतीक के रूप में की जाती है.

फ्लैग अनफर्लिंग का तरीका

झंडे को पोल से उतारते समय या लपेटते समय इसे धीरे-धीरे खोला या लपेटा जाता है। यह अक्सर समारोह के बाद किया जाता है.

विशेष मौका

फ्लैग होस्टिंग स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस जैसे विशेष अवसरों पर की जाती है. यह झंडे की गरिमा और सम्मान को दर्शाता है.

सम्मान और देखभाल

फ्लैग अनफर्लिंग के दौरान भी झंडे को सम्मानपूर्वक और सहेज कर रखा जाता है. इसे सम्मान देने और सही तरीके से उतारने की प्रक्रिया होती है.

फ्लैग होस्टिंग और अनफर्लिंग दोनों ही झंडे के प्रति सम्मान और देखभाल को दर्शाते हैं, लेकिन इनके काम करने के तरीके में अंतर होता है.

VIEW ALL

Read Next Story