मुगल बादशाह से हरम की औरतें रात भर सोने के लिए मांगती थीं भीख

Saumya Tripathi
Aug 12, 2024

इतिहास के पन्ने पलटने पर मुगल हरम के कई किस्से और सच्चाईयां सामने आती हैं.

मुगलकाल में कई ऐसे बादशाह और नवाब थे, जिन्हें हरम में समय बिताना काफी पसंद था.

मुगल हरम की स्थापना बाबर के समय पर हो गई थी, लेकिन अकबर के हरम में लगभग पांच हजार औरतें थीं.

बादशाह हरम में रंगरगलियों के लिए पहचाने जाते थे और हरम की औरतों के साथ कई खेल भी खेलते थे.

बताया जाता है कि हरम में कई महिलाएं रात को सोने के लिए मुगल बादशाह से भीख मांगा करती थीं.

दरअसल, हरम में बादशाह पूरी रात अपने मनोरंजन के लिए औरतों को जगा कर रखते थे.

बादशाह मनोरंजन और शौक के लिए तरह-तरह खेल और नुस्खे अपनाते थे, जिसकी वजह से औरतें सो नहीं पाती थीं.

रात भर जगने की वजह से हरम की औरतें अगले दिन बीमार हो जाती थीं और बादशाह से रात में सोने के लिए भीख मांगा करती थीं.

VIEW ALL

Read Next Story