15 अगस्त को ध्वजारोहण और 26 जनवरी को झंडा फहराना, क्या अंतर है दोनों में?

Zee News Desk
Jul 22, 2024

22 जुलाई

हर साल 22 जुलाई को National Flag Day मनाया जाता है.

कंफ्यूज होते हैं लोग

झंडे से जुड़े दो Term हैं जिनमें अक्सर लोग confuse होते हैं, झंडा फहराना और ध्वजारोहण

आइए जानते हैं दोनों में क्या अंतर है…

ध्वजारोहण

प्रधानमंत्री लाल किले पर ध्वज को ऊपर की ओर खींचते हैं खींचते हैं जो कि पहले से ही खुला हुआ होता है, इसे ध्वजारोहण कहते हैं.

संधि विच्छेद

ध्वजारोहण का अगर संधि विच्छेद करें तो ध्वजा और आरेहण होता है, जहां आरोहण का अर्थ होता है ऊपर की ओर चढ़ना.

आइए अब जानते हैं कि झंडा फहराना क्या होता है…

झंडा फहराना

26 जनवरी को राष्ट्रपति कर्तव्यपथ पर तिरंगे को फहराते हैं. इस समय झंडा बंधा होता है जिसे राष्ट्रपति डोरी को खींच कर खोलते हैं, तब तिरंगा लहराता है.

15 अगस्त

ध्वजारोहण 15 अगस्त को लाल किले पर प्रधानमंत्री करते हैं जिसके बाद वो देश को संबोधित करते हैं.

26 जनवरी

झंडा फहराने की प्रक्रिया 26 जनवरी को राष्ट्रपति करते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story