दुनिया के लोग भले ही एक अप्रैल को एक दूसरे को मूर्ख बनाकर मजा लेते हों, लेकिन इतिहास में इस तारीख पर कई बड़ी घटनाएं दर्ज हैं.
1 अप्रैल को भारत में रिजर्व बैंक की स्थापना और अमेरिका में एप्पल की स्थापना जैसी बड़ी घटना शामिल हैं.
भारत में एक अप्रैल 1935 को रिजर्व बैंक की स्थापना हुई और एक जनवरी 1949 को इसका राष्ट्रीयकरण किया गया.
अमेरिकी कंपनी एप्पल की बात करें तो एक अप्रैल 1976 को कैलिफोर्निया में स्टीव जॉब्स, स्टीव वोजनीक और रोनाल्ड वेन ने एप्पल इंक की स्थापना की.
राजस्व के हिसाब से एक समय एप्पल दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी बनी और अपनी एक अलग नई पहचान बनाई.
1582 में फ्रांस ने इस दिन को मूर्ख दिवस के रूप में मनाने की शुरूआत की, तो वहीं 1793 में जापान में उनसेन ज्वालामुखी फटा, जिसकी वजह से करीब 53,000 लोगों की मौत हो गई.
1869 में एक नया तलाक कानून अस्तित्व में आया, बात करें 1930 की तो इस दिन विवाह के लिए लड़कियों की आयु 14 साल और लड़कों की 18 साल तय की गई.
1935 में इंडियन पोस्टल ऑर्डर की शुरूआत हुई, तो वहीं 1954 में सुब्रत मुखर्जी भारतीय वायुसेना के पहले प्रमुख बनाए गए.
1976 में टेलीविजन के लिए एक स्थापना की गई, जिसे दूरदर्शन नाम दिया गया. 1976 में स्टीव जॉब्स ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर एप्पल कंपनी की स्थापना की.
बात करें, 1978 की तो इस दिन भारत की छठी पंचवर्षीय योजना की शुरूआत हुई. तो इस दिन ही 2004 में गूगल ने जीमेल का ऐलान भी किया.