मुगल हरम में बादशाह ने क्यों रखी थीं इस देश की लड़कियां?

Saumya Tripathi
Jul 17, 2024

भारत में मुगलों का शासनकाल काफी लंबा दौर का रहा. जिससे जुड़ी कहानियां और किस्से आज भी याद किए जाते हैं.

लेकिन, मुगलों के शासनकाल का जो सबसे चर्चित किस्सा है मुगल हरम. जहां बादशाह की बेगम और दासियां रहा करती थीं.

मुगल काल में हरम की शुरुआत बाबर के समय में हुई थी, लेकिन इसका पूर्ण रूप से विस्तार अकबर ने किया.

अबु फजल की लिखी अकबरनामा के मुताबिक, अकबर के दौर में मुगल हरम में 5 हजार से ज्यादा औरतें थीं.

जिनमें कुछ महिलाएं अलग-अलग देशों से आई थी. लेकिन ज्यादातर उज्बेकिस्तान की महिलाओं की तादाद ज्यादा थी.

क्योंकि, हरम की खास बात ये थी कि वहां बादशाह के अलावा अन्य मर्दों की एंट्री बैन थी.

हरम और रानियों की सुरक्षा के लिए भारी-भरकम किन्नरों को रखा गया था. जो तलवार और धनुष-भाले चलाने में निपुण हो.

मुगल हरम में मौजूद उज्बेकिस्तान की लड़कियां सैन्य प्रशिक्षण में अव्वल होती थीं.

इनका वार काफी सटीक होता था. ये पलभर में दुश्मनों को खत्म करने की ताकत रखती थीं.

VIEW ALL

Read Next Story