G20 समिट के दौरान अगले 3 दिन तक दिल्ली में क्या खुला रहेगा और क्या बंद? आज ही जरूर निपटा लें अपने ये काम

Ritika
Sep 07, 2023

G20

G20 देश की राजधानी द‍िल्ली में होने जा रहा है जिसकी तैयारी खूब की जा रही है.

सुरक्षा एजेंस‍ियों

इसको लेकर सुरक्षा एजेंस‍ियों ने कड़े से कड़े इंतजाम किए हैं G20 समिट के दौरान अगले 3 दिन तक दिल्ली में क्या बंद होगा क्या खुलेगा आपको बताते हैं.

म‍िनी लॉकडाउन

8 से 10 स‍ितबंर तक एक छोटा सा म‍िनी लॉकडाउन रहने वाला है जिसमें आप आज ही अपने जरुरी कामों को निपटा डाले.

गुरुवार

गुरुवार की रात 12 बजे से रव‍िवार रात 12 बजे तक आम वाहनों का आना-जाना बंद हो जाएगा. स्‍कूलों, कॉलेज और सरकारी दफ्तरों के सब भी बंद रहेगा.

द‍िल्‍ली मेट्रो में जाने की अनुमति

अगर कोई जरुर काम हो तो ही आम लोगों को द‍िल्‍ली मेट्रो में जाने की अनुमति दी जाएगी

सभी दुकान

नई द‍िल्‍ली को छोड़कर बाकी सभी दुकान आप खोल सकते हैं दिल्ली के बाजार बाजार कनॉट प्‍लेस, खान मार्केट, बंगाली मार्केट, जनपथ, गुजराती मार्केट, पालिका बाजार इन सभी को बंद रखा जाएगा.

अस्‍पतालों

अस्‍पतालों में भी किसी भी तरह की कोई रोक नहीं लगाई जाएगी. नई द‍िल्‍ली एर‍िया में जाने वाले लोगों की आवाजही के लिए आईडी प्रूफ दिखाना होगा.

सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन

सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन को छोड़कर सभी मेट्रो स्टेशन आम लोगों के लिए खुले रहेंगे.

द‍िल्‍ली बॉर्डर

द‍िल्‍ली बॉर्डर में जाने वाले वाहनों में भी रोक लगाई गई है.

VIEW ALL

Read Next Story