G20 में विदेशी मेहमानों की खातिरदारी के लिए हैं खास इंतजाम, भारत मंडपम में ऐसे होगी मेहमाननवाजी

Ritika
Sep 08, 2023

जी20 समिट

जी20 समिट में विदेशों से मेहमानों का आना शुरु हो गया है और इसके लिए काफी बेहतरीन तैयारी भी की जा रही है.

भारत मंडपम्

'भारत मंडपम्' में आने वाले कई विदेशों के मेहमानों के लिए काफी खास तरह के करीब 700 शेफ खाना बनाएंगे.

400 तरह के खास व्यंजन

सभी विदेशों के मेहमानों को 400 तरह के खास व्यंजन परोसें जाएंगे. देसी और विदेशी दोनों तरह के पकवान बनाएं जाएंगे.

बड़े-बड़े पांच सितारा होटलों के स्टाफ

खाना बनाने के लिए कई बड़े-बड़े पांच सितारा होटलों के स्टाफ को लगाया गया है ताकि किसी भी चीज में कमी ना रहे.

शाकाहारी के साथ-साथ मांसाहारी

खाने में शाकाहारी के साथ-साथ मांसाहारी दोनों तरह की चीजों को बनाया जाएगा. ताकि खास मेहमानों में कोई कमी ना हो.

खाने-पीने की बेहतर तरीके से जांच

राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी महमानों के लिए बनाएं गए सभी खाने-पीने की बेहतर तरीके से जांच की जाएगी.

रसोई और कर्मचारियों की सफाई

रसोई और कर्मचारियों की सफाई को भी खास तरीके से देखा जाएगा. खाने की लैब टेस्टिंग भी की जाएगी.

मोटे अनाज के खास व्यंजन

मेहमानों के लिए खास तौर पर मोटे अनाज के खास व्यंजन बनाएं जाएंगे.

चांदी के बर्तनों में सर्व

राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी महमानों के लिए खाना चांदी के बर्तनों में सर्व किया जाएगा.

VIEW ALL

Read Next Story