बनारस में गंगा सबसे निचले स्तर पर, अब क्या होगा?

Zee News Desk
Jun 16, 2024

देश के कई शहरों में मानसून पहुंच चुका है. लेकिन अभी भी उत्तर भारत भीषण गर्मी से तप रहा है

इतनी ज्यादा गर्मी पड़ रही है कि काशी में गंगा नदी का पानी भी अबतक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है

आमतौर पर जून के महीने में काशी में गंगा की चौड़ाई 70 से 80 मीटर के आसपास हुआ करती थी

इस बार चौड़ाई सिमटकर 30 से 35 मीटर तक रह गई है

पानी कम होने की वजह से गंगा...घाट छोड़ चुकी है और घाटों पर श्रद्धालुओं का डुबकी लगाना भी मुश्किल हो रहा है

गंगा नदी में पानी का इतने कम लेवल की वजह भले ही भीषण गर्मी बताई जा रही हो

लेकिन पर्यावरण के जानकार इसे गंगा के अस्तित्व को लेकर बड़ी चेतावनी बता रहे हैं

काशी के लोग भी कह रहे हैं कि इतनी सूखी गंगा उन्होंने पहले कभी नहीं देखे

All File Photos

VIEW ALL

Read Next Story