कौन सी है वो नदी जिसका नाम तो सुना है, मगर बहते हुए कभी नहीं देखा?

Pooja Attri
Sep 13, 2023

भारत में कुल मिलाकर 200 नदियां बहती हैं.

इसमें गंगा, यमुना, कृष्णा, कावेरी, गोदावरी और नर्मदा प्रमुख नदियां हैं.

मगर आज हम आपको एक ऐसी नदी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका आपने नाम तो बहुत सुना होगा, लेकिन बहते हुए कभी नहीं देखा होगा.

ये एक ऐसी नदी है जोकि धरती पर कभी नहीं बहती थी.

यहां आपको बता दें कि इस नदी का नाम सरस्वती है.

ऐसा अनुमान लगाया जाता है कि हजारों साल पहले ही ये नदी बहा करती थी.

मगर किसी श्राप के चलते ये नदी सूखकर बिल्कुल खत्म हो गई है.

ऐसा माना जाता है कि गंगा, यमुना और सरस्वती का संगम प्रयाग में है.

ये नदी प्रयाग के अंदर से बहती है और प्रयाग के संगम में ही दिखती है.

VIEW ALL

Read Next Story