ग्लोबल लीडर्स अप्रूवल रेटिंग में PM मोदी नंबर 1, देखिए कितने नंबर पर है कौन नेता?

Vinay Trivedi
Sep 16, 2023

सबसे भरोसेमंद पीएम मोदी

दुनिया भर के शीर्ष नेताओं की लोकप्रियता आंकने वाली कंसल्टिंग फर्म मॉर्निंग कंसल्ट के सर्वे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टॉप पर हैं. सबसे ज्यादा लोगों ने पीएम मोदी पर भरोसा जताया.

76% लोगों की पहली पसंद प्रधानमंत्री मोदी

बता दें कि इस रेटिंग में 100 फीसदी लोगों में से 5 फीसदी लोगों ने पीएम मोदी के बारे में कोई राय जाहिर नहीं की, जबकि 18 फीसदी लोगों ने डिसअप्रूवल यानी नामंजूर किया है. यानी कुल मिलाकर पीएम मोदी 76 फीसदी लोगों की पहली पसंद बने हैं.

दूसरे नंबर पर राष्ट्रपति एलेन बेर्सेट

ग्लोबल लीडर्स अप्रूवल रेटिंग की लिस्ट में दूसरे नंबर पर स्विट्जरलैंड के राष्ट्रपति एलेन बेर्सेट हैं, जिन्हें 64 फीसदी अप्रूवल रेटिंग मिली है.

तीसरे नंबर पर राष्ट्रपति ओब्रेडोर

तीसरे नंबर पर मैक्सिको के राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रेडोर हैं, जिनकी ग्लोबल लीडर्स अप्रूवल रेटिंग 61 फीसदी है.

चौथे नंबर पर ब्राजील के राष्ट्रपति

ग्लोबल लीडर्स अप्रूवल रेटिंग के सर्वे में ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा चौथे नंबर पर हैं. उनकी रेटिंग 49 फीसदी रही.

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री को मिली पांचवीं रैंकिंग

वहीं, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज को पांचवीं रैंकिंग मिली है. उनको 48 प्रतिशत रेटिंग दी गई.

छठे नंबर पर हैं जॉर्जिया मेलोनी

ग्लोबल लीडर्स अप्रूवल रेटिंग की लिस्ट में इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी 42 फीसदी की अप्रूवल रेटिंग्स के साथ छठे नंबर है.

जो बाइडेन का है सातवां नंबर

इस रेटिंग में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन सातवें नंबर पर हैं, जिन्हें 40 फीसदी अप्रूवल रेटिंग्स मिली है.

15वें नंबर हैं ऋषि सुनक

वहीं, ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक 15वें नंबर हैं. जान लें कि ग्लोबल लीडर्स अप्रूवल रेटिंग का ये सर्वे 6 से 12 सितंबर के बीच किया गया था. इस दौरान दिल्ली में जी20 समिट का आयोजन हुआ था.

VIEW ALL

Read Next Story