पाकिस्तान में इन देवी माता की होती है सबसे ज्यादा पूजा

Zee News Desk
Oct 02, 2023

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में 51 देवी शक्तिपीठों में से एक सबसे अहम शक्तिपीठ हिंगलाज माता का मंदिर स्थित है.

इस मंदिर में विराजित देवी को हिंगलाज देवी या हिंगुला देवी भी कहते हैं. इस मन्दिर को नानी मन्दिर के नामों से भी जाना जाता है.

हिंगलाज मंदिर पहाड़ियों के बीच में गुफा के आकार में बनाया गया है.

यह कराची के उत्तर-पश्चिम में 250 किलोमीटर, अरब सागर से 12 मील अंतर्देशीय और सिंधु के मुंहाने के पश्चिम में 80 मील में स्थित है.

हिंगलाज माता मंदिर घने जंगलों और ऊंचे पहाड़ के बीच में स्थित है, जिसके कारण यहां पहुंचने में अधिक समय लग जाता है.

यहां नवरात्रि के मौके पर काफी ज्यादा भीड़ देखने को मिलती है. मान्यता है कि यहां भक्तों की सभी मनोकामना पूरी होती हैं.

स्थानीय मुस्लिम भी हिंगलाज माता पर आस्था रखते हैं और मंदिर को सुरक्षा प्रदान करते हैं.

हिंगलाज माता को समर्पित मंदिर भारत के गुजरात और राजस्थान में भी बने हुए हैं.

VIEW ALL

Read Next Story