एयर पॉल्यूशन के कहर से स्किन को बचाएगा गोल्ड

Rachit Kumar
Mar 10, 2024

अकसर आपने महिलाओं की खूबसूरती को और निखारने के लिए सोने की ज्वैलरी पहने देखा होगा.

लेकिन अगर हम कहें कि सोना आपकी त्वचा को वायु प्रदूषण से बचा सकता है तो आप हैरान रह जाएंगे.

साइंस जर्नल एल्सेवियर में प्रकाशित एक ताज़ा रिसर्च में यह दावा किया गया है.

रिसर्च के मुताबिक अगर सौंदर्य प्रसाधनों में सोने का रोजाना इस्तेमाल किया जाए तो वायु प्रदूषण से बचाव हो सकता है.

दरअसल, सोने के सूक्ष्म कण PM 2.5 और PM 10 जैसे प्रदूषकों को त्वचा पर टिकने नहीं देते हैं.

सोने के नैनो कणों से लैस सौंदर्य उत्पाद त्वचा की कोशिकाओं को प्रदूषण से बचाते हैं.

स्वर्ण के नैनों कण त्वचा का रुखापन खत्म करते हैं जिससे छिद्रों में नमी बनी रहती है.

स्वर्ण के नैनों कण नई कोशिकाओं का निर्माण करने में भी सक्षम हैं.

कॉलेजन प्रोटीन बनाने की प्रक्रिया तेज होने से त्वचा का लचीलापन बढ़ता है

इतना ही नहीं सोना सूर्य की अल्ट्रावायलेट किरणों और धूम्रपान से त्वचा पर पड़ने वाले असर को भी कम कर सकता है.

VIEW ALL

Read Next Story