PM मोदी की 15 अनदेखी तस्वीरें

Zee News Desk
Sep 17, 2023

73वां जन्मदिन-

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का आज 73वां जन्मदिन है.

पिता के साथ करते थे मदद-

पीएम मोदी के पिता दामोदरदास एक छोटी सी दुकान पर चाय बनाया करते थे और उनके साथ पीएम मोदी केतली में चाय लेकर वडनगर रेलवे स्टेशन पर रेल यात्रियों को बेचने के लिए ले जाते थे.

कौशल प्रदर्शन-

अपनी स्कूली शिक्षा के दौरान अपने कौशल का प्रदर्शन भी किया था लेकिन वे अक्सर परिवार को छोड़कर महीनों के लिए गायब हो जाते थे, जिससे घरवाले परेशान रहते थे.

साधु-संत की संगत-

उन्हें साधु-संतों की संगत बहुत पसंद थी, आज भी उनमें इसकी झलक दिखती है. कभी-कभी तो हिमालय के लिए भी निकल जाते थे.

RSS में हुए शामिल-

1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के बाद मोदी औपचारिक रूप से आरएसएस में शामिल हो गए. साल 1974 में इमरजेंसी के दौरान उन्होंने अंडरग्राउंड रह कर लोगों की सेवा की.

लोगों की सेवा-

अपने मानव सेवा के दौरान पीएम मोदी मजबूर गरीब लोगों को खाना खिला कर खुद कई-कई दिनों तक भूखे रहते थे.

RSS में करते थे काम-

RSS के शुरुआथी दिनों में वे दिल्ली कार्यालय चले गए, जहां उन्हें सुबह 4 बजे उठना, कार्यालय की सफाई करना, वरिष्ठ सहयोगियों के लिए चाय के साथ-साथ नाश्ता और शाम का नाश्ता बनाना और पत्रों का जवाब देना काम शामिल था.

जाना पड़ा जेल-

इंदिरा गांधी सरकार ने साल 1974 में आपातकालीन शासन की घोषणा कर विपक्ष को जेल में डाल दिया था, उस समय मोदी गुजरात में थे.

भेष बदलकर घूमते थे-

वहां भूमिगत हो कर और भेष बदलकर बजाज स्कूटर पर जगह-जगह घूमा करते थे. कभी-कभी केंद्र सरकार के खिलाफ पुस्तिकाएं छापकर दिल्ली भेजा करते थे.

पढ़ाई रखी जारी-

राजनीति में आने के बाद भी पीएम मोदी ने अपनी पढ़ाई जारी रखी. मोदी ने दिल्ली विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान में स्नातक की उपाधि प्राप्त की और गुजरात विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की उपाधि प्राप्त की.

देश सेवा-

नरेंद्र मोदी की देश सेवा की लगन उस समय के वरिष्ठों की नजर बच नहीं सकी. उनकी कड़ी मेहनत और कार्यकुशलता ने काफी प्रशंसा बटोरी.

आयोजन सचिव के रूप में नियुक्त-

1987-88 में उन्हें भाजपा की गुजरात इकाई में आयोजन सचिव के रूप में नियुक्त किया गया, जिससे मुख्यधारा की राजनीति में उनकी औपचारिक शुरुआत हुई.

आजादी के बाद जन्म-

नरेंद्र मोदी विकास और सुशासन के प्रतीक बने, पीएम मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री है, जिन्होंने आजादी के बाद जन्म लिया.

VIEW ALL

Read Next Story