वो समय जब देश के प्रधानमंत्री को पेश करना पड़ा था देश का बजट
Zee News Desk
Jul 12, 2024
साल 2024 के Union Budget के पेश होने की तारीख आ गई है और वो तारीख है 23 जुलाई. इस दिन केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश का बजट पेश करेंगी
पर क्या आपको मालूम था कि देश में ऐेसे भी तीन मौके आए हैं जब देश के प्रधानमंत्री ने बजट पेश किया है.
आइए जानते हैं वो साल और उन प्रधानमंत्रियों के नाम जिन्होंने देश का बजट पेश किया था.
वो तीनों प्रधानमंत्रियों के नाम गांधी परिवार से आते हैं...
सबसे पहला नाम देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू का आता है, जिन्होंने 13 फरवरी 1958 को वित्त मंत्रालय संभाला था.
उस समय के तत्कालीन वित्त मंत्री टीटी कृष्णाचारी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था और प्रधानमंत्री को कार्यभर संभालना पड़ा था.
इस कड़ी में दूसरा नाम आता है इंदिरा गांधी का जिन्होंने वित्त मंत्री मोरारजी देसाई के इस्तीफे के बाद उनहोने वित्त मंत्री का पद संभाला और वित्त वर्ष 1970-71 का आम बजट पेस किया.
इसी के साथ वो देश की पहली बजट पेश करने वाली महिला भी बनीं.
राजीव गांधी ने भी प्रधानमंत्री रहते हुए देश का बजट पेश किया था जब वित्त मंत्री वीपी सिंह ने इस्तीफा दे दिया था. राजीव गांधी ने वित्त वर्ष 1987-88 का बजट पेश किया था.