मुगल राज में कैसी दिखती थी दिल्ली, AI ने बनाई ये शानदार तस्वीरें

Sumit Rai
Apr 16, 2023

मुगल राज की दिल्ली

ओपन एएआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की इन दिनों खूब चर्चा हो रही है और लोग एआई से अलग-अलग सवाल कर रहे हैं. ऐसे में हमने भी मुगल राज की दिल्ली को लेकर सवाल किया, जिसके बाद एआई ने मुगलों के राज की दिल्ली की कुछ शानदार तस्वीरें जेनरेट की है.

मुगल काल की दिल्ली

मौजूदा समय में दिल्ली के कई बाजार काफी फेमस हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि मुगल काल में दिल्ली कैसी दिखती थी और यहां के बाजार कैसे सजते थे.

मुगलों की दिल्ली

मुगल काल के दौरान दिल्ली बिल्कुल ही अलग थी और उस दौरान भी दिल्ली में शानदार बाजार सजते थे, जिसकी तस्वीरें एएआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) ने जेनरेट की है.

AI ने बनाई तस्वीर

एएआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की तस्वीरों में दिल्ली के बाजार साफ देखे जा सकते हैं, जिसमें दुकानें लगी हुई हैं. हालांकि, उस समय सच में ऐसी दुकानें थीं, इसका कोई प्रमाण नहीं.

भारत में मुगल शासन

भारत में मुगल शासन की शुरुआत साल 1526 में बाबर के द्वारा हुई थी और कई सालों तक मुगलों का शासन रहा. भारत में बाबर के बाद अलग-अलग मुगल शासकों ने शासन किया.

बाबर का शासन

बाबर ने भारत में आकर दिल्ली सल्तन इब्राहिम लोदी को हराकर दिल्ली का शासक बना और कई अन्य राज्यों पर विजय प्राप्त करने की लगातार कोशिश करता रहा.

मुगल शासन का विस्तार

बाबर के पुत्र हुमायूं ने भी भारत में मुगल शासन के विस्तार करने के लिए लगातार प्रयास किए. और दिल्ली के अलावा अन्य कई राज्यों तक विस्तार किया.

दिल्ली की AI तस्वीर

इस तस्वीरों में मौजूद बाजार और दुकानों को लेकर कोई प्रमाण तो नहीं है, लेकिन एएआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) ने इंटरनेट पर मौजूद जानकारियों की मदद से इन्हें बनाया है, जो पूरी तरह से बाजार की तरह दिख रहे हैं.

दिल्ली के प्रमुख बाजार

मुगल काल के दौरान दिल्ली शहर के बाजार बहुत ही व्यापक थे और मुगल शासकों ने अपने शासनकाल के दौरान एक समृद्ध वाणिज्यिक केंद्र के रूप में विकसित किया था. दिल्ली में चांदनी चौक, खारे बाजार, फतेहपुरी बाजार, चितला बाजार, दरीबा कलां बाजार, कश्मीरी गेट, सदर बाजार, नई सड़क बाजार, भारतपुरी बाजार, कोठी फाती मस्जिद बाजार आदि उन प्रमुख बाजारों में से कुछ हैं.

VIEW ALL

Read Next Story