सबसे खतरनाक सड़कें!

Vinay Trivedi
Apr 16, 2023

जहां कांपते हैं ड्राइवर के हाथ

सड़कें इसलिए होती हैं कि हर कोई आसानी एक जगह से दूसरी जगह जा सके. लेकिन क्या आपको पता है कि भारत में कुछ ऐसी सड़कें भी हैं जहां ड्राइविंग करना सबके बस की बात नहीं है.

पहाड़ काटकर बनीं ये सड़कें

इन खतरनाक सड़कों पर आने से पहले ड्राइवर भी 100 बार सोचते हैं. ये ऐसी सड़कें हैं जिनके एक तरफ ऊंचे-ऊंचे पहाड़ हैं और दूसरी तरफ गहरी खाई हैं. इन सड़कों को पहाड़ काटकर बनाया गया है.

जोजिला पास

जोजिला पास की सड़क देश में मौजूद सबसे खतरनाक सड़कों में से एक है. जोलिला पास लद्दाख में है. यह दुनिया की सबसे ऊंची और खतरनाक सड़कों में से एक है. इसके साइड में साढ़े 3 हजार मीटर गहरी खाई है. नीचे का नजारा यहां से काफी खतरनाक दिखता है.

चांग ला पास

गौरतलब है कि चांग ला पास तिब्बत और लद्दाख को जोड़ने का काम करता है. जब इस सड़क कोई ड्राइवर अपनी गाड़ी लेकर गुजरता है तो उसके हाथ कांप जाते हैं. चांग ला एक ऐसी जगह है जहां सालभर बर्फ पड़ती है.

किश्तवाड़-कैलाश रोड

जान लें कि किश्तवाड़-कैलाश रोड नेशनल हाईवे 244 का पार्ट है. यह सड़क चिनाब नदी के किनारे-किनारे चलती है. यह सड़क दुनिया की सबसे खतरनाक सड़कों में एक है.

खारदुंग ला पास

खारदुंगा ला पास कभी सिल्क रूट का भाग था. यह हमारे देश को चीन से जोड़ता है. इस सड़क पर कई खतरनाक मोड़ हैं. इस सड़क पर भारतीय सेना कड़ी निगरानी रखती है.

नाथू ला पास

नाथू ला पास भी देश की खतरनाक सड़कों में से एक है. यह सिक्किम में स्थित है. नाथू ला पास तिब्बत में चुम्बी घाटी से कनेक्ट करता है. जानने वाली बात है कि इसे सबसे ऊंटी मोटरबेल रोड कहा जाता है.

माथेरान-नेरल रोड

माथेरान नेरल रोड उत्तर भारत में नहीं बल्कि महाराष्ट्र में है. यह माथेरान और नेरल को कनेक्ट करती है. यह रोड सर्पीले आकार में है. इस रोड पर ड्राइव करते वक्त ड्राइवर्स को काफी सतर्कता करनी पड़ती है.

किन्नौर कल्पा रोड

किन्नौर और कल्पा को जोड़ने वाली रोड भी बहुत खतरनाक मानी जाती है. इस सड़क को पहाड़ों को काटकर बनाया गया है. इसे नर्क का हाइवे भी कहा जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story