स्पेस से ऐसी दिखती है दिन और रात को बांटने वाली लकीर, अद्भुत है नजारा

Ritika
Sep 24, 2023

धरती पर दिन और रात

धरती पर दिन और रात दोनों ही चीजें देखने को मिलती है और हर जगह दिन रात अलग-अलग समय पर होती है.

धरती धूरी का पूरा चक्कर लगाती है

दिन और रात अलग-अलग समय पर इसलिए होता है क्योंकि धरती धूरी का पूरा चक्कर लगाती है.

स्पेस में ऐसी दिखती होगी धरती

क्या आपने सोचा है स्पेस में ऐसी दिखती होगी धरती.

दिन और रात बांटने वाली लकीर

स्पेस में कैसी दिखाई देती होगी दिन और रात बांटने वाली लकीर.

लकीर ये लगातार चलती रहती है

दिन और रात बांटने वाली लकीर ये लगातार चलती रहती है.

ये एक इमेजनरी लाइन

इस लाइन का कोई ठिकाना नहीं है ये एक इमेजनरी लाइन है.

सब कुछ अलग ही नजर आता है

स्पेस में धरती की तरफ देखने पर सब कुछ अलग ही नजर आता है.

इस तरह से नजर आती है

अगर स्पेस में दिन और रात बांटने वाली लकीर की बात की जाए तो वो कुछ इस तरह से नजर आती है.

लाइन भी साथ के साथ धूमती

जैसे-जैसे धरती धमूती रहती है उसी तरह से ये लाइन भी साथ के साथ धूमती है.

VIEW ALL

Read Next Story