जानिए आखिर कैसे रखे जाते हैं तूफानों के नाम?

इन दिनों भीषण गर्मी के कहर से हर कोई परेशान है, वहीं दूसरी तरफ मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल में तुफान आने की चेतावनी दी है.

तूफानी चक्रवात

ये तूफान इतना ज्यादा भीषण की इसका नाम रेमल दिया गया. आज रात तक बंगाल की खाड़ी से ये रेमल तुफान आ सकता है.

रेमल तुफान

मौसम विभाग का ये भी कहना है कि 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार भी पकड़ सकता है.

चक्रवातों के नाम

क्या आप ये जानते हैं कि ये तुफानों के नाम कैसे रखें जाते हैं. दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में अलग-अलग नामों से चक्रवातों के नाम रखें जाते हैं.

तूफान की गति

आपको बता दें तूफान का नाम इसकी गति पर भी निर्भर किया जाता है. जिन देशों में तुफान आता है या आने की आशंका होती है उन्ही देशों का समूह तूफान का नाम रखता है.

13 देश शामिल

तूफान का नाम रखने वाले देशों के इस समूह में भारत, बांग्लादेश, पाकिस्तान, म्यांमार, ओमान, ईरान, मालदीव, श्रीलंका,थाईलैंड, सउदी अरब, कतर, यमन देश शामिल हैं.

सिस्टमेटिक तरीके

इन तूफान का नामकरण सिस्टमेटिक तरीके से किया जाता है. ये देश तुफानों के नामों की एक सूची बनाते हैं.

इन सूची को क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्रो को भेजते हैं. चक्रवात आने की स्थिति में सरल और आसान नाम को रखा जाता है. एक बार नाम रखें जाने पर उसे दोबारा नहीं रखा जाता.

VIEW ALL

Read Next Story