दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वह अगले 14 दिन तक तिहाड़ जेल में रहेंगे.
Gunateet Ojha
Apr 02, 2024
उन्हें घर का बना खाना मिलेगा. सीएम केजरीवाल पर 24 घंटे सीसीटीवी कैमरे की निगरानी होगी. वह टीवी देख सकते हैं और किताबें पढ़ सकते हैं. आइये जानते हैं तिहाड़ में कितने नेता बंद हैं..
दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तिहाड़ जेल में बंद हैं. उन्हें फरवरी में सीबीआई ने गिरफ्तार किया था.
मनीष सिसोदिया तिहाड़ की जेल नंबर एक में बंद हैं. सिसोदिया को सीबीआई ने 26 फरवरी 2023 को गिरफ्तार किया था. उन्होंने दो दिन बाद 28 फरवरी को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.
दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येन्द्र जैन भी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तिहाड़ जेल में बंद हैं. सत्येंद्र जैन को ईडी ने गिरफ्तार किया था.
मई 2022 में गिरफ्तारी से पहले जेल सहित आप सरकार में कई महत्वपूर्ण विभागों को संभाला था. जैन पर तिहाड़ जेल से एक हाई-प्रोफाइल जबरन वसूली रैकेट चलाने का आरोप भी लगाया गया था.
आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह को पिछले साल 4 अक्टूबर को एंटी मनी लॉन्ड्रिंग एजेंसी ने गिरफ्तार किया था. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उन पर उत्पाद शुल्क नीति के निर्माण और कार्यान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का आरोप लगाया है. जिसे बाद में रद्द कर दिया गया.
ईडी का आरोप है कि सिंह ने वित्तीय लाभ के बदले कुछ शराब निर्माताओं, थोक विक्रेताओं और खुदरा विक्रेताओं को फायदा पहुंचाया.
दिल्ली की उत्पाद शुल्क नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फंसी भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की एमएलसी के कविता की राउज एवेन्यू कोर्ट ने उनकी न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए 9 अप्रैल तक बढ़ा दी है.
कविता को 15 मार्च से हिरासत में रखा गया है. दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने शुरुआती दलीलें सुनने के बाद कविता की जमानत पर बहस 4 अप्रैल के लिए स्थगित कर दी.