मुगल बादशाह मर्दाना ताकत बढ़ाने के लिए क्या खाते थे? खुल गया राज

Zee News Desk
Oct 30, 2023

इतिहास में मुगल साम्राज्य की चर्चा खूब है. इसमें मुगल हरम भी शामिल है.

मुगल हरम की कई किवदंतियों के बारे में लोग जानना चाहते हैं.

इसी बीच कुछ से पहले बताया गया कि बादशाह लोग मुगल हरम में क्या खाते थे.

मर्दाना ताकत को बढ़ाने के लिए वे लोग क्या-क्या खाते हैं.

वे तीतर-बटेर तक खा लेते थे. वे हर वो कोशिश करते थे जो उन्हें कमजोर न साबित होने दे.

वे गर्म तासीर का मांस खाना पसंद करते थे. उन्हें गोश्त के साथ सूखे मेवे पेश किए जाते थे.

इसके अलावा अदरक, खजूर, लहसुन और प्याज खिलाए जाते थे.

कुछ बादशाह तो ऐसे रहे हैं जो पान में हरताल वर्किया जड़ीबूटी मिलाकर खाते थे

कुछ बादशाह उबला हुआ गोश्त और पान में भस्म मिलाकर खाते थे

VIEW ALL

Read Next Story