भूटान के ये फैक्ट्स आपको कर देंगे हैरान, बडे़ देश भी करते हैं तौबा

Zee News Desk
Oct 31, 2023

भूटान हिमाचल की गोद में बसा एक छोटा-सा देश है. यह देश कई ऐसे कामों में आगे है, जिसे विकसित देश करने की कोशिश कर रहे हैं. आइए आपको ये हैरान कर देने वाली बात बताते हैं.

भूटान दुनिया का पहला कार्बन नेगेटिव देश है. इसका मतलब है कि ये देश जितना कार्बन डाईऑक्साइड उत्सर्जित करता है, उतना अवशोषित भी करता है.

भूटान में प्लास्टिक का उपयोग नहीं होता है. नागरिकों को होम मेड कैरी बैग, जूट बैग और हाथ से बुने हुए बैग इस्तेमाल करने के लिए जागरुक किया जाता है.

भूटान में वर्ष 2004 से तंबाकू उत्पादों पर पूरी तरह से बैन है. अगर कोई भी इसे खरीदते या बेचते पकड़ा जाता है तो उसे सजा देने का प्रावधान है.

भूटान में ग्रॉस हैप्पीनेस इंडेक्स लागू है. इसे सामाजिक और आर्थिक खुशहाली का पैमाना माना जाता है.

भूटान में कानून है कि 60 फीसदी हिस्से पर जंगल होना ही चाहिए. हरियाली को लेकर ये सपना विकसित देश देखते हैं.

भूटान में कोई ट्रैफिक लाइट नहीं है. पुलिस वाले ही ट्रैफिक को मैनेज करते हैं, क्योंकि यहां सड़कों पर ट्रैफिक कम होता है.

भूटान में रॉयल आर्मी है. जिसे भारतीय सेना ट्रेनिंग देती है. इस देश की सीमा की सुरक्षा की जिम्मेदारी भारत उठाता है.

जीवन स्तर को मापने के लिए जीडीपी की जगह ग्रॉस नेशनल हैप्पीनेस पैमाना इस्तेमाल होता है. इसके लिए सरकार लगातार काम करती है.

VIEW ALL

Read Next Story