भारत का ये 'महाविनाशक' हथियार दुश्मनों को कराएगा 'यमलोक' का दीदार

Zee News Desk
Apr 05, 2023

दुश्मनों को यमलोक का रास्ता दिखा देगा भारत का ब्रह्मोस-2. बता दें कि रूस की मदद से इसमें बड़ा बदलाव किया जा रहा है.

भारत-रूस मिलकर ब्रह्मोस मिसाइल के हाइपरसोनिक वेरिएंट पर काम को अंजाम दे रहे हैं.

भारत के ब्रह्मोस मिसाइल में जिरकॉन मिसाइल की तकनीक का इस्तेमाल कर उसे और घातक बनाने पर काम किया जा रहा है.

सूत्रों की मानें तो साल 2027-28 तक ब्रह्मोस-2 का परीक्षण किया जा सकता है.

आपको जानकर हैरानी होगी कि जिरकॉन दुनिया की सबसे तेज चलने वाली मिसाइल है जिसे हाइपरसोनिक मिसाइल का टाइटल मिला हुआ है.

आपको बता दें कि इसकी स्पीड 11000 किलोमीटर प्रति घंटा है जबकि रेंज करीब 1000 किलोमीटर है.

इस मिसाइल को पनडुब्बी, युद्धपोत, जमीन और आकाश से किसी भी जगह से लॉन्च कर दुश्मन को निशाना बनाया जा सकता है.

इस 'महाघातक' हथियार के भारतीय सेना में शामिल होने से किसी भी युद्ध का परिणाम पलटा जा सकेगा.

VIEW ALL

Read Next Story