मुस्लिमों देशों से कौन सी चीजें मंगवाता है भारत?

Rachit Kumar
Oct 01, 2023

लंबे वक्त से भारत के मुस्लिम देशों के अच्छे व्यापार संबंध रहे हैं, जो अब और मजबूत हो रहे हैं.

पेट्रोल के अलावा कई ऐसी चीजें हैं, जिनको भारत मुस्लिम देशों से एक्सपोर्ट करता है. आइए आपको बताते हैं.

पड़ोसी देश पाकिस्तान से भारत ताजे फल, सीमेंट, चमड़े का सामान, व्रत वाला सेंधा नमक, मुल्तानी मुट्टी पाकिस्तान से आती है.

इसके अलावा स्टील, तांबा, मेटल कंपाउंड लाहौर के कुर्ते और पेशावरी चप्पलें भी वहीं से आती हैं.

इसके अलावा भारत सऊदी अरब से प्लास्टिक, रबड़, एल्युमिनियम, फर्टिलाइजर, ऑर्गेनिक कैमिकल, कॉइन, मेटल्स जैसी चीजें खरीदता है.

साथ ही कॉस्मेटिक्स, तेल, कॉफी, चाय, रुई, सिल्क जैसी चीजें भी सऊदी अरब से भारत लेता है.

वहीं ईरान से क्रूड ऑयल, पॉलीमर्स, मसाले, प्रोसेस्ड फ्रूट्स और जूस, स्टेपल फाइबर्स, फर्नीचर, सीमेंट, सिल्क, अंडे व शहद जैसी चीजें आती हैं.

यूएई से पेट्रोल लेने के अलावा भारत वहां से वुड और वुड प्रोडक्ट्स, जेम्स एंड ज्वैलरी, कीमती मेटल्स और मिनरल्स व कैमिकल्स का आयात करता है.

इसके अलावा सल्फर, नमक, सीमेंट, लाइम, कॉपर, न्यूक्लियर रिएक्टर्स, मशीनरी और एल्युमिनियम भी भारत यूएई से खरीदता है.

भारत-कुवैत के बीच व्यापार 12.5 बिलियन डॉलर पहुंच गया है. भारत वहां से खिलौने, फुटवियर, मछली, जानवरों का चारा, शुगर एंड शुगर कन्फेक्शनरी जैसी चीजों का आयात होता है.

वहीं अफगानिस्तान से भारत इलेक्ट्रिकल उपकरण, मिनरल्स फ्यूल्स, ऑयल्स, नकम, लाइम और सीमेंट, स्टोन और प्लास्टर जैसी चीजें खरीदता है.

VIEW ALL

Read Next Story