भारतीय नौसेना की समुद्र में बादशाहत देख सदमे में PAK-चीन

Devinder Kumar
Feb 27, 2024

मिलन 24 का हुआ समापन

भारतीय नौसेना के साहस और शौर्य का प्रतीक MILAN Exercise 2024 का आज समापन हो गया.

51 देशों ने लिया भाग

अब तक के सबसे बड़े इस सैन्य अभ्यास में दुनिया की 51 देशों की नौसेनाओं ने भाग लिया.

विशाखापत्तनम में हुआ आयोजन

विशाखापत्तनम में हुए इस सैन्य अभ्यास का नाम ‘मल्टी लेटरल नेवल एक्सरसाइज- मिलन-2024’रखा गया था.

19 फरवरी से हुआ था शुरू

यह 9 दिवसीय सैन्य अभ्यास 19 फरवरी से 27 फरवरी तक चला. इसकी थीम सौहार्द, सामंजस्य, सहयोग थी.

दोनों एयरक्राफ्ट कैरियर भी शामिल

बंगाल की खाड़ी में हुए इस अभ्यास में पहली बार एयरक्राफ्ट कैरियर INS विक्रांत और INS विक्रमादित्य शामिल हुए.

INS चेन्नई ने दिखाया कमाल

इस अभ्यास में INS चेन्नई भी शामिल रहा, जिसने हाल ही में लाल सागर में रेस्क्यू ऑपरेशन में हिस्सा लिया था.

हर 2 साल पर आयोजन

मिलन नाम से होने वाला नौसेनाओं का यह सैन्य अभ्यास हर 2 साल के अंतराल पर किया जाता है.

1995 में हुई थी शुरुआत

इस अभ्यास की शुरुआत 1995 में केवल चार देशों के साथ शुरू हुई थी. बाद में इसमें और देश भी जुड़ गए.

ताकत दिखाने का जरिया

यह एक्सरसाइज समुद्र में भारतीय नौसेना की बढ़ती ताकत दिखाने का भी जरिया बन गया है.

PAK- चीन को न्योता नहीं

इस अभ्यास में चीन और पाकिस्तान जैसे 'दुश्मन' देशों को नहीं बुलाया गया था.

VIEW ALL

Read Next Story