ताजमहल की दीवारों में क्यों नहीं आती सीलन? जान लीजिए वजह

Ritika
Sep 11, 2023

आगरा का ताजमहल

आगरा के ताजमहल को तो सभी जानते ही हैं उसकी खूबसूरती हर किसी को मनमोहक लगती ही है.

बेहद ही कम लोग जानते हैं

ताजमहल से जुड़े काफी सारे ऐसे भी राज है जो बेहद ही कम लोग जान पाते हैं.

दीवारों पर सीलन

क्या आपको पता है कि ताजमहल की दीवारों पर सीलन क्यों और किस वजह से नहीं आता है.

दीवारों पर छेद

ऐसा कहा जाता है कि जब कारीगर ये बना रहे थे तो उसमें कारीगरो ने दीवारों पर छेद किया था.

उच्च कोटि के मकराना

माना ये भी जाता है कि ताजमहल को बनाते समय काफी उच्च कोटि के मकराना से बनाया गया था.

महंगे−महंगे पत्थर

कई महंगे-महंगे और काफी बेहतर जगह से इन पत्थरों को लाया गया था.

सफेद पत्थरों

इसको सफेद पत्थरों से बेहद ही खूबसूरत तरीके से बनाया गया था.

सीलन की निशानी रहती ही नहीं

ऐसे पत्थरों को इसमें लगाया गया था इससे उसमें कभी सीलन की निशानी रहती ही नहीं है.

ताजमहल बेहद ही खूबसूरत

ताजमहल बेहद ही खूबसूरत है यहां पर लोग काफी मात्रा में इसकी खूबसूरत को देखने के लिए आते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story