भारत का कौन सा गांव है सबसे ज्यादा पढ़ा-लिखा? बता दिया तो कहलाएंगे जीनियस

Ritika
Sep 12, 2023

भारत की संस्कृति

भारत में हर चीजें काफी फेमस है चाहे वो खाना हो या भारत की संस्कृति.

गांव के लोग

गांव के बारे में हमेशा से सब यही सुनते आ रहा है कि गांव में लोग काफी ज्यादा पड़े-लिखें नहीं होते हैं.

ज्यादा पढ़ा-लिखा गांव

लेकिन भारत में एक ऐसा भी गांव है जो काफी ज्यादा पढ़ा-लिखा गांव माना जाता है. क्या आप जानते हैं.

गांव में काफी लोग पढ़े-लिखें

इस घर में हर गांव में काफी लोग पढ़े-लिखें हैं और हर घर में से कोई एक अधिकारी है.

उत्तर प्रदेश

ये गांव उत्तर प्रदेश में है अलीगढ़ के जवां में बसा धोर्रा माफी गांव एशिया का सबसे पढ़ा-लिखा गांव है.

80 फीसदी लोग

इस गांव के करीब 80 फीसदी लोग कई बड़े पदों पर हैं.

साल 2002 में

आपको बता दें साल 2002 में इस गांव का लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया था.

गांव के युवाओं की पहली पसंद

कई लोगों का तो यही कहना है कि इस गांव के युवाओं की पहली पसंद सरकारी नौकरी होती है.

गांव में अच्छी सड़कें

गांव में अच्छी सड़कें, पक्के मकान, सार्वजनिक शैचालय, इंग्लिश मीडियम स्कूल है.

VIEW ALL

Read Next Story