जहांगीर के वो गंदे राज, जिनको जानकर दिल कांप उठेगा

Zee News Desk
May 19, 2023

सलीम यानी जहांगीर मुगल सल्तनत का चौथे बादशाह थे. उन्होंने 1605 से 1627 तक भारत पर हुकूमत की.

शराब, औरतों के नशे, वास्तुकला के अलावा वह जंगबाज भी रहा.

लेकिन उसकी जिंदगी के कई क्रूर पहलू हैं, जो अब सामने आ रहे हैं.

जहांगीर भी अन्य मुगल बादशाहों से कुछ कम क्रूर नहीं था.

इतिहासकारों के मुताबिक, खुसरो मिर्जा उसका अपना बेटा था, जिसको उसने अंधा करके मरवा दिया था.

इसके अलावा जहांगीर के हाथ अपने भतीजे और परिवार के कई लोगों के खून से भी रंगे थे.

जहांगीर ने सिखों, जाटों के अलावा कुछ समूहों का भी उत्पीड़न किया था. कई जाटों को उसने मौत के घाट उतारा था.

सिखों के पांचवें गुरु अर्जुन देव को जहांगीर ने बंदी बना लिया था और फिर उनको मौत का फरमान सुना दिया.

कहा जाता है कि जहांगीर बेहद लालची था.उसने न सिर्फ जनता से घूस ली बल्कि शाही खजाने से पैसों का गबन भी किया था.

जहांगीर को शराब-अफीम की लत थी. इसी वजह से उसका व्यवहार वक्त के साथ क्रूर होता गया.

VIEW ALL

Read Next Story