वो हिंदू रानी, जिसकी वजह से मच गया था कत्लेआम

Zee News Desk
May 18, 2023

इतिहास के पन्ने उलट कर देखेंगे तो साहसी और खूबसूरत रानियों की कहानियां मिलेंगी.

कुछ रानियां ऐसी थीं, जिनकी खूबसूरती पर दुश्मन भी लट्टू हो गए थे. आज ऐसी ही एक रानी के बारे में जानेंगे.

इस रानी के कारण कत्लेआम मच गया था. इनका नाम है रानी पद्मावती. पद्मावत में जायसी ने इनके बारे में लिखा है.

पद्मावती सिंहल देश की राजकुमारी थी. गंधर्व सेन की इस बेटी की खूबसूरती के चर्चे दूर-दूर तक थे.

चितौड़ के राजा रतन सेन सिंहल द्वीप गए तो वहां स्वयंवर में जीतकर पद्मावती को पत्नी बनाया.

चितौड़ से निकाले गए पंडित राघव चेतन ने पद्मावती की खूबसूरती के बारे में अलाउद्दीन खिलजी को बताया.

उसने चितौड़ पर चढ़ाई कर दी. तब किसी राजपूत महिला का दूसरे पुरुष के सामने आना अपराध जैसा था.

अलाउद्दीन ने पद्मावती को देखने की ख्वाहिश जाहिर की लेकिन रतन सिंह ने मना कर दिया.

इसके बाद युद्ध छिड़ गया और रतन सिंह को धोखे से अलाउद्दीन ने मार डाला और फिर महल में घुस गया.

अलाउद्दीन को आता देख रानी पद्मावती और बाकी राजपूत महिलाओं ने जौहर कर लिया.

कहा जाता है कि रानी पद्मावती के साथ 1600 रानियों ने एक साथ आत्मदाह किया था.

VIEW ALL

Read Next Story