Dhirendra Shastri Jaya Kishori Love: प्यार हमेशा से आजाद रहा है. प्यार करने वालों की सोच हमेशा आजाद रही है. प्यार न मजहब देखता है, न ही रंग. जब होता है तो प्यार करने वाले कुछ भी कर गुजरने के लिए तैयार रहते हैं. प्यार के बारे में कई लोगों ने अलग-अलग अर्थ निकाले हैं. आज हम आपको बताएंगे कथा वाचक जया किशोरी और धीरेंद्र शास्त्री प्यार के बारे में क्या कहते हैं.

Zee News Desk
Apr 17, 2023

मध्यप्रदेश के छतरपुर में स्थित बागेश्‍वर धाम की चर्चा अब पूरी दुनिया में हो रही है. वहीं, कथा वाचक जया किशोरी ने भी इन दिनों खूब लोकप्रियता बटोरी है.

पंडित धीरेंद्र कृष्‍ण शास्‍त्री और जया किशोरी भी प्यार पर कई बार अलग-अलग मंच से अपनी राय लोगों को बता चुके हैं.

ऐसे में हर कोई यह जानने को उत्सुक होगा कि आखिर धीरेंद्र शास्‍त्री और जया किशोरी प्यार के बारे में क्या सोचते हैं? यह भी लोग जानना चाहते होंगे कि धीरेंद्र शास्त्री और जया किशोरी ने कभी प्यार किया है या नहीं?

प्‍यार से जुड़े सवालों का हर कोई अपना ही जवाब देता है. प्यार को लेकर हर किसी की अलग-अलग राय देखने को मिलती है.

सोशल मीडिया पर बागेश्वर सरकार का एक वीडियो खूब वायरल हुआ था. इसमें उन्होंने कहा था कि किसी के मन की बात जानना अच्छी बात नहीं होती. ऐसी स्थिति में प्यार नहीं हो पाता.

उन्होंने कहा था कि सामने वाले के मुख में कुछ और होता है और वो बोलता कुछ और है. ऐसे इंसानों से अपने आप घृणा हो जाती है.

एक अन्य वीडियो में धीरेंद्र शास्त्री ने कहा था कि प्रेम में मैं या तुम जैसे भाव का स्‍थान नहीं होता. प्रेम में मैं और तुम जैसे भाव एकाकार होकर हम हो जाते हैं.

इसका सरल मतलब यह हुआ कि प्रेम करने वाले एक हो जाते हैं. फिर प्यार करने वालों में किसी तरह का कोई भेद नहीं होता.

प्रेम को लेकर जया किशोरी ने कहा था कि प्यार निस्‍वार्थ होना चाहिए. स्‍वार्थ के लिए किया गया प्रेम ज्‍यादा दिनों तक नहीं चलता. स्वार्थ हासिल होने के बाद प्‍यार खत्‍म हो जाता है.

जब जया किशोरी से उनके प्यार के बारे में पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया कि वे ईश्‍वर से प्रेम करती हैं. वे कई बार कह चुकी हैं उन्हें कृष्ण भगवान से प्रेम है.

याद दिला दें कि धीरेंद्र कृष्‍ण शास्‍त्री और जया किशोरी के बीच शादी की चर्चा ने खूब जोर पकड़ा था. दोनों ने ही इसे अफवाह बताया था और सिरे से खारिज कर दिया था. जया किशोरी और धीरेंद्र शास्‍त्री आज तक कभी एक दूसरे से मिले भी नहीं हैं.

VIEW ALL

Read Next Story