इतिहास के बारे में जानने की तमन्ना हर किसी में होती है. खासकर मुगलों के बारे में.

Zee News Desk
Apr 18, 2023

मुगलों ने लंबे वक्त तक भारत पर राज किया और कई ऐतिहासिक इमारतें बनवाईं.

इन इमारतों में मुगल दरबार, दीवान-ए-खास, दीवान-ए-आम, महल और हरम हुआ करते थे.

लेकिन कभी सोचा है कि उस दौर में बादशाह और रानियों के बाथरूम और टॉयलेट्स कैसे होते थे?

मुगलों के महलों में रॉयल टॉयलेट्स हुआ करते थे. जब वे बाहर जाते थे, तब मोबाइल टॉयलेट्स की व्यवस्था होती थी.

मुगलों राज के दौरान महलों में स्क्वाट टॉयलेट्स होते थे.जबकि राजा-रानियां शाही महलों में बने स्पेशल टॉयलेट्स इस्तेमाल करते थे.

मुगल हरम में तो शाही बाथरूम होता था, जहां रानियों के लिए नहानी की विशेष व्यवस्था होती थी.

आगरा फोर्ट और फतेहपुर सीकरी में आज भी आपको ऐसे टॉयलेट्स देखने को मिल जाएंगे.

आमेर फोर्ट में दो स्क्वॉट टॉयलेट्स बने हैं, जिसमें वॉश बेसिन पीछे लगे हुए हैं. ये एक बड़े सेप्टिक टैंक से कनेक्ट होते थे.

वहीं आगरा फोर्ट में शाहजहां ने अपनी बीवी मुमताज महल के लिए स्पेशल बाथरूम बनवाया था.

ये बाथरूम ऐसा था कि कोई किसी भी कोने में खड़े होकर मोमबत्ती जलाएगा तो उसकी परछाई कई छोटे शीशों में दिखती थी, जिससे पूरी सीलिंग का नजारा अद्भुत दिखता था.

VIEW ALL

Read Next Story