जया किशोरी को टक्कर दे रहीं पलक किशोरी

Shwetank Ratnamber
Jun 14, 2023

कौन हैं पलक किशोरी?

मध्य प्रदेश के सतना जिले की रहने वालीं पलक किशोरी महज 17 साल की हैं. इतनी कम उम्र में वह कथावाचन करती हैं.

कितनी पढ़ीं?

12वीं की छात्रा पलक किशोरी अब जया किशोरी की तरह कथावाचक बन चुकी हैं. लोग उनकी संगीतमय कथा के दीवाने हो रहे हैं.

खोला बड़ा राज

उनका मानना है कि जिस तरह से जया किशोरी जी भागवत कथा करती हैं और उनके सुविचार आते हैं, इसको देख कर मैं उनसे प्रेरित हुई और अब उनकी मार्गदर्शन से मैं भागवत कथा कर पा रही हूं.

कैसे मिली प्रेरणा?

पलक किशोरी का कहना है कि जया किशोरी के भागवत कथा सुनाने के तरीके को देखकर उन्हें प्रेरणा मिली और वो उनके मार्गदर्शन से भागवत कथा का पाठ लगातार कर रही हैं.

जया किशोरी से होती है तुलना

कई लोगों का कहना है कि पलक किशोरी हूबहू बिल्कुल जया किशोरी जैसी दिखती हैं.

2021 से शुरुआत

साल 2021 के नवरात्रि पर पलक किशोरी ने पहली बार भगवान कृष्ण को साक्षी मानकर 2 घंटे तक कथा पाठ किया था.

प्रभु की भक्ती में डूबीं पलक किशोरी

धीरे-धीरे उन्होंने कथा पाठ का समय बढ़ाना शुरू कर दिया.

पहली भागवत कथा

पलक किशोरी की पहली भागवत कथा रीवा के लखौरी बाग स्थित कृष्ण मंदिर में हुई. जहां लोगों ने उनके भक्ति रस की भरपूर तारीफ की थी.

घर पर किया अध्ययन

पलक किशोरी ने जया किशोरी के वीडियो देखकर बहुत कुछ सीखा है. पलक किशोरी ने कोरोनाकाल में घर पर रहकर भागवत कथा का अध्ययन किया. इसके बाद धीरे-धीरे वो इसी काम में रम गईं.

VIEW ALL

Read Next Story