आखिर क्या है 'MDH मसाले' का पूरा नाम?

Zee News Desk
Jun 14, 2023

'असली मसाले सच-सच, MDH-MDH'

यह विज्ञापन तो सभी ने जरूर देखा होगा. लेकिन क्या आपको MDH का पूरा नाम पता है?

क्या है MDH का पूरा नाम?

MDH मसाले का पूरा नाम 'महाशियां दी हट्टी' है जिसने मलासों की दुनिया में बड़ा मुकाम हासिल किया है.

किसने बनाई कंपनी?

इस मशहूर कंपनी के मालिक महाशय धर्मपाल गुलाटी हैं जिन्हें राष्ट्रपति द्वारा पद्मभूषण भी दिया गया है.

पाकिस्तान में हुए पैदा

धर्मपाल गुलाटी का जन्म ब्रिटिश इंडिया के सियालकोट में 27 मार्च 1923 को हुआ, जो वर्तमान समय में पाकिस्तान में है.

पुश्तैनी कारोबार में एंट्री

धर्मपाल गुलाटी ने साबुन बनाने से लेकर कई कारोबार किए लेकिन उनमें इनका मन नहीं लगा. अंत में उन्होंने अपने मसालों के पुश्तैनी कारोबार एंट्री मारी.

बंटवारे का बाद भारत में आए

देश के बंटवारे के वक्त 27 सिंतबर 1947 में महाशय जी जेब में मात्र 1500 रुपये लेकर भारत आ गए.

जब खुद पीसते थे मसाला

एक समय था जब धर्मपाल जी खुद मसाला पीसते थे. इस दौरान उनका परिवार काफी मुश्किलों में था.

दिल्ली में खोली दुकान

1959 में धर्मपाल जी ने दिल्ली के कीर्ति नगर में मसाले की एक फैक्ट्री डाली जिसके बाद उनकी गाड़ी निकल पड़ी.

मसालों के राजा!

कई सालों के लंबे सफर के बाद आज MDH मसालों का डंका दुनिया भर में बजता है.

VIEW ALL

Read Next Story