मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी अपनी कथाओं और सोशल मीडिया वीडियोज में लोगों को जिंदगी जीने की सही राह बताती हैं.

Shwetank Ratnamber
Apr 22, 2023

जया किशोरी ने एक ऐसा वाकया बताया है, जिसे जानकर आप न सिर्फ हैरान रह जाएंगे.

जया किशोरी ने अपनी एक कथा में थप्पड़ वाली कहानी सुनाते हुए अपने करोड़ों फैंस को बड़ी गहरी बात समझाई है.

जिंदगी की ये बात या फिर कहें कि ये राज अच्छे-अच्छों को लंबी उम्र बीतने के बाद समझ आता है.

अपनी एक कथा में उन्होंने कहा कि अगर जीवन में कठिनाइयां हों और लगातार मुसीबतें आ रही हों तो आपको इस बात से खुद को समझाते हुए प्रेरणा लेनी चाहिए.

जया किशोरी ने कहा एक मां अपने घर से कुछ दूर पेड़ के नीचे कुछ बच्चों को खेलते देख रही थी, उनका खुद का बेटा भी वहीं था. उसे इतना लाड़ आया कि सब बच्चों को चॉकलेट बांट दें.

वो ये सोच ही रही थी कि कुछ देर में वही बच्चे जरूरत से ज्यादा उधम मचाते हुए शैतानी करने लगे, तभी उन्हें लगा कि सबको जोर से एक थप्पड़ लगाना चाहिए.

पर दूसरों के बच्चों को कोई कैसे थप्पड़ लगाए. तो उन्होंने सोचा कि सिर्फ अपने बेटे को सुधारने के लिए थप्पड़ लगाऊंगी.

जया किशोरी ने कहा, 'भगवान भी मां की तरह है. वो उसी की जिंदगी में परेशानियां और मुसीबतें भेजता है, यानी उन्हें थप्पड़ लगाता है जिसे वो अपना बेटा मानता है.'

इसलिए अगर लाइफ में मुश्किल आए तो घबराने के बजाए प्रभु का नाम लेकर उन चुनौतियों से निपटना चाहिए. किस्मत या किसी और को दोष देने के बजाए परिस्थितियों को सकारात्मक रूप से लेते हुए उन पर विजय हासिल करनी चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story