चर्चित कथावाचक जया किशोरी

देश की चर्चित कथावाचक जया किशोरी का नाम लंबे समय से सुर्खियों में है. जया किशोरी के प्रवचन खूब वायरल होते रहते हैं.

Zee News Desk
Apr 22, 2023

लीडरशिप कैसी होनी चाहिए

इसी बीच उन्होंने हाल ही में बताया कि एक लीडर कैसे होना चाहिए और लीडरशिप कैसी होनी चाहिए. उनका जवाब वायरल हो गया और लोग पसंद कर रहे हैं.

श्रीराम का उदाहरण

असल में उन्होंने भगवान श्रीराम का उदाहरण देते हुए बताया कि लीडरशिप श्रीराम की तरह होनी चाहिए कि उन्होंने वानर की सेना का भी नेतृत्व कर दिखाया.

राम जैसी सोच

उन्होंने राम और रावण पर भी बात करते हुए कहा कि रावण जैसी सोच पर विजय पाने के लिए राम जैसी सोच रखी चाहिए. इसके लिए श्रीराम की तरह ही कार्य करना चाहिए.

मुस्कराता चेहरा

जया किशोरी का ये जवाब सुनकर लोग मंत्रमुग्ध हो गए हैं. वैसे भी जया किशोरी की फैन फॉलोइंग दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. कथा के दौरान उनका सौम्य स्वभाव और हमेशा मुस्कराता चेहरा लोगों को खासा प्रभावित करता है.

कई अहम बातें

यही कारण है कि देश के कोने-कोने से उनके भक्त हमेशा उनकी कथा सुनने के लिए उत्साहित रहते हैं. जया किशोरी अपनी कथा के दौरान जीवन से जुड़ी कई अहम बातें बताती हैं.

बड़ी संख्या में लोग

उनकी बातों में श्रीराम और श्रीकृष्ण का के जीवन की गाथा समाहित रहती है. देश के अलग-अलग हिस्सों से उन्हें सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा होते हैं.

जया किशोरी शादी कब करेंगी

हालांकि पिछले कुछ दिनों से उनसे जुड़ा एक सवाल लोगों की जुबां पर चढ़ा हुआ है. काफी लोग ये जानना चाहते हैं कि जया किशोरी शादी कब करेंगी.

किस तरह का लड़का चाहिए

जया किशोरी की शादी को लेकर अभी कोई खास जानकारी नहीं आई है लेकिन उन्होंने यह जरूर बताया कि उन्हें किस तरह का लड़का चाहिए जो उनका जीवनसाथी बन सकता है.

शर्त होगी!

शादी से पहले जो भी लड़का उनकी शर्तों को मानेगा, जया उससे ही शादी करेंगी. शर्त होगी कि वे जहां भी रहेंगी, अपने माता-पिता के साथ रहेंगी.

VIEW ALL

Read Next Story