कर्नाटक में बीजेपी दक्षिण में अपने इस गढ़ को बरकरार रखते हुए इतिहास रचना चाहती है. वहीं, कांग्रेस 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले कर्नाटक की सत्ता में वापसी कर मजबूत संदेश देना चाहती है.

May 10, 2023

कर्नाटक में 224 विधानसभा सीट हैं जहां 5.3 करोड़ से ज्यादा मतदाता हैं. इनमें से 2.66 करोड़ पुरुष और 2.63 करोड़ महिलाएं हैं. मतगणना 13 मई को होगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कर्नाटक के लोगों से राज्य विधानसभा के चुनाव में बड़ी संख्या में मतदान करने का आह्वान किया.

पीएम मोदी ने कहा, ‘कर्नाटक के लोगों से बड़ी संख्या में मतदान करने और लोकतंत्र के उत्सव को समृद्ध करने का आग्रह करता हूं.’

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि कर्नाटक के लोगों ने एक प्रगतिशील, पारदर्शी और कल्याणकारी सरकार चुनने का फैसला कर लिया है.

खरगे ने कहा, ‘‘हम बेहतर भविष्य के वास्ते इस लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेने के लिए अपने पहली बार के मतदाताओं का स्वागत करते हैं.’’

येदियुरप्पा ने मतदान के बाद कहा, ‘हम125-130 सीटें जीतेंगे और अपने दम पर सरकार बनाएंगे. शिकारीपुरा में विजयेंद्र 40,000 से अधिक वोटों के अंतर से जीतेंगे.’

सुधा मूर्ति ने कहा, ‘मैं यह नहीं कहूंगी कि आप किसे वोट देंगे या क्यों वोट देंगे, क्योंकि हर किसी की अपनी राय और फैसला होता है, लेकिन सभी को वोट देना चाहिए.’

तुमकुरु स्थित सिद्धगंगा मठ के संत सिद्धलिंग स्वामीजी, अभिनेता रमेश अरविंद, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जी. परमेश्वर और राज्य सरकार के मंत्रियों ने भी वोट डाले.

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को मतदान के शुरुआती दो घंटों में 8.26 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी के कविता ने कर्नाटक के मतदाताओं से विकास और समृद्धि के लिए मतदान करने की अपील की.

VIEW ALL

Read Next Story