इन पौधों में इतना जहर भरा है कि छूते या पत्ती चखते ही जा सकती है जान.
Shwetank Ratnamber
May 11, 2023
साइनाइड से छह हजार गुना अधिक जहरीला
रिसिनस कम्युनिस दुनिया का सबसे जहरीला पौधा है. ब्रिटिश शोध में पाया गया है कि वेल्श काउंसिल के फूलों में उगने वाला यह पौधा सबसे घातक पौधों में से एक है. वेल्सऑनलाइन के मुताबिक रिसिनस कम्युनिस को आमतौर पर कैस्टर ऑयल प्लांट के रूप में जाना जाता है, जिसमें साइनाइड से छह हजार गुना अधिक जहरीला पदार्थ होता है.
व्हाइट स्नेकरूट
यह वो पौधा है जिसके छोटे-छोटे सफेद फूल होते हैं. इसमें एक जहरीला अल्कोहल ट्रेमैटोल पाया जाता है. पूर्व US राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन की मां ने उस गाय का दूध पी लिया था जिसने इस पौधे को खाया था. जिसके बाद उनकी मौत हो गई थी. अगर कोई जानवर इसे खा लेता है तो इसके मांस और दूध का सेवन करने वाले इंसान के शरीर में भी जहर फैल जाता है.
रोसरी पी
इसी तरह का एक और जहरीला और घातक पौधा होता है, रोजरी पी. इस पौधे को रोजर पी इसलिए कहा जाता है क्योंकि इसके बीज का प्रयोग ज्वैलरी और प्रार्थना के लिए इस्तेमाल होने वाली माला (रोजरी) में होता है. इसमें ऐब्रिन पाया जाता है जिसका सिर्फ 3 माइक्रोग्राम किसी इंसान की जान लेने के लिए काफी है.
कैस्टर बीन
अरंडी के बीज से ही कैस्टर ऑयल निकाला जाता है. लेकिन अरंडी के बीज काफी जहरीले होते हैं. इसका बीज इतना जहरीला है कि एक या दो बीज खाने से बच्चे की मौत हो जाती है और आठ बीज तक खाने पर बड़े इंसान की भी मौत हो जाती है.
सुसाइड ट्री
इसे देखकर आम समझने की गलती मत करिएगा. इस पौधे का नाम ही सुसाइड ट्री है. ये पौधा केरल और आसपास के समुद्री तटीय क्षेत्रों में पाया जाता है. इस पौधे की वजह से केरल में कई मौतें तक हो चुकी हैं. इसके बीज के अंदर एल्कलॉइड पाया जाता है जो दिल और सांस के लिए काफी जहरीला साबित हो सकता है.
डेडली नाइटशेड
इसे बेलाडोना भी कहा जाता है. मध्य और दक्षिणी एशिया में यह पौधा पाया जाता है. इसकी पत्तियों का रंग हल्का हरा होता है और फल चमकीले काले रंग का होता है जो चेरी जैसा लगता है. इसका फल मीठा होता है. इसके तने, पत्ती, फल और जड़ में ऐट्रोपिन के साथ स्कोपोलामिन पाया जाता है जिसकी वजह से शरीर लकवाग्रस्त हो जाता है. इसकी पत्ती भी छू जाती है जो त्वचा में खुजली होने लगती है.
टोबैको
सरकार दशकों से प्रचार कर रही है कि टोबैको जानलेवा है. फिर भी करोड़ों लोग किसी न किसी रूप में टोबैको प्लांट से बनने वाली चीजों का सेवन करके मर रहे हैं. हैरानी की बात यह है कि लोग इसके लिए अपनी कमाई का एक बड़ा हिस्सा खर्च कर देते हैं.
मैनसिलीन
मैनसिलीन, इसे लिटिल एपल ऑफ डेथ भी कहा जाता है. इस पेड़ का हर हिस्सा जहरीला होता है. इसकी गिनती भी दुनिया के सबसे जहरीले प्लांट्स में होती है. ये साउथ अमेरिका के उत्तरी भाग में मिलता है.